MOHLA-MANPUR
राजनंदगांव। मोहला-मानपुर जिले के खडग़ांव क्षेत्र में कथित नक्सल हमले में गोली लगने से स्थानीय क्षेत्रीय भाजपा नेता घायल हो गया।यह पूरा मामला रहस्यमय है। एमएमसी जिले के एसपी इस मामले की खुद निगरानी कर रही है। घटना से जुड़े तथ्यों को पुलिस एकत्रित कर रही है।
इसके बाद घटना की स्पष्ट वजह सामने आएगी। जानकारी के मुताबिक खडग़ांव थाना क्षेत्र के बोदरा के रहने वाले सकुनराम सलामे को गोली लगने की खबर लगने के बाद ग्रामीणों ने जंगल से उसे बेहोशी की हालत में देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की मदद से घायल भाजपा नेता को मानपुर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।
READ MORE – KABIRDHAM NEWS : 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला सुलझा, नाबालिग गिरफ्तार
MOHLA-MANPUR
जख्मी भाजपा नेता की स्थिति फिलहाल ठीक है। वह बात करने में भी सक्षम है। बताया जा रहा है कि घायल ग्रामीण भाजपा से जुड़ा हुआ है। इसीलिए पुलिस मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए हर परिस्थिति पर नजर रखे हुए है। कथित तौर पर नक्सलियों द्वारा गोली दागने की खबर से आईजी दीपक झा से लेकर आलाधिकारी मामले की तफ्तीश में जुट हुए हैं।