spot_img
Thursday, July 24, 2025

BJP Leader : बड़ी खबर…केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत…! डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक

रायपुर, 23 जुलाई। BJP Leader : नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता...

Latest Posts

Mohan Cabinet : पचमढ़ी से पर्यटकों को बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में 11 हाईटेक वाहन और 33.88 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

Mohan Cabinet

मध्य प्रदेश के मशहूर हिल स्टेशन पचमढ़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यटन विभाग को 11 हाईटेक वाहनों की सौगात दी, जिनकी कुल लागत लगभग 2.53 करोड़ रुपये है। हर वाहन की कीमत 23 लाख रुपये बताई जा रही है। ये वाहन सतपुड़ा, कान्हा और बांधवगढ़ सहित राज्य के प्रमुख टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्कों में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें से दो वाहन विशेष रूप से पचमढ़ी के लिए दिए गए हैं, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सफर अनुभव मिल सके।

Mohan Cabinet

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पचमढ़ी के हांडी खो क्षेत्र में लगभग 1.98 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा हेतु निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा पचमढ़ी नगर में 33.88 करोड़ रुपये के कुल विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। इसमें

  • 12.49 करोड़ रुपये के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण
  • और 21.39 करोड़ रुपये के 6 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक अहम पहल की गई है। जटाशंकर और पांडव गुफाओं पर पिंक टॉयलेट लाउंज का लोकार्पण किया गया, जो 19 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए हैं। यह सुविधा विशेष रूप से महिला पर्यटकों के लिए बनाई गई है।सीएम मोहन के इस पहल से साफ है कि सरकार पर्यटन को नए आयाम देने और पर्यटकों को बेहतर अनुभव दिलाने के लिए गंभीर और सक्रिय है।

read more – Chhattisgarh Congress : छत्तीसगढ़ में बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, खाद संकट और भर्ती मुद्दों पर होगा जोरदार प्रदर्शन

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.