Mohan Bhagwat in Raipur
रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को छह दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। इस दौरे में वे टोली बैठक, सांय और प्रातः शाखा में शामिल होंगे। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत आज टिकरापारा नगर सांय शाखा, बोरिया में शंकर साहू के निवास में टोली बैठक लेंगे।
इस दौरान वे संघ की सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को सुबह शाखा, मनमोहन सिंह के निवास में शाखा टोली बैठक लेने के बाद रतन चक्रधर के निवास में भोजन करेंगे भागवत, 30 दिसंबर को वे जागृति मंडल में ही रहेंगे, 31 दिसंबर को टोपलाल वर्मा के निवास में भोजन करेंगे और 1 जनवरी, 2025 को दोपहर 1.15 बजे विमानतल में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अगले साल सौ साल पूरे हो रहे हैं। इस शताब्दी वर्ष में आरएसएस देशभर में कार्यक्रम करेगा। किस तरह के कार्यक्रम होने हैं, इसको लेकर लगातार सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का राज्यों का दौरा चल रहा है।