AB News

Modi Cabinet 2024 : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ग्रहण किया प्रधानमंत्री पद की शपथ, देखिये लिस्ट किन्हे मिली मोदी कैबिनेट में जगह

Modi Cabinet 2024

रविवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें 30 कैबिनेट, 5 राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और 36 राज्‍यमंत्री समेत कुल 72 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शपथ ली।

ओबीसी के 27, अनुसूचित जाति के 10 और अनुसूचित जाति वर्ग के 5 मंत्री बनाए गए। मोदी मंत्रिमंडल में 5 अल्‍पसंख्‍यक मंत्री भी बने हैं। मोदी मंत्रिमंडल में केरल से 2 मंत्री बने हैं। ये सभी मंत्री देश के 24 राज्यों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे।

इससे पहले लगातार तीन कार्यकाल तक वो गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे पीएम बन गए हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री बने हैं। पीएम के अलावा उनकी कैबिनेट में छह ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जो पहले सीएम रह चुके हैं।

देखिये मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट…
नंबर नाम  पार्टी
1.  राजनाथ सिंह  बीजेपी
2.         अमित शाह बीजेपी
3.     नितिन गडकरी बीजेपी
4.  जेपी नड्डा बीजेपी
5.  शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
6.  निर्मला सीतारमण बीजेपी
7.  एस जयशंकर बीजेपी
8.  मनोहर लाल बीजेपी
9.  एचडी कुमारस्वामी  जेडीएस
10.  पीयूष गोयल बीजेपी
11.  धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
12.  जीतन राम मांझी  हम
13.  राजीव रंजन सिंह  जेडीयू
14.  सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी
15.  डॉ. वीरेंद्र खटीक बीजेपी
16.  राम मोहन नायडू  टीडीपी
17.  प्रहलाद जोशी बीजेपी
18.  जुएल ओराम बीजेपी
19.  गिरिराज सिंह बीजेपी
20.  ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
21.  भूपेंद्र यादव बीजेपी
22.  गजेंद्र शेखावत बीजेपी
23.  अन्नपूर्णा देवी बीजेपी
24.  किरेन रिजिजू  बीजेपी
25. हरदीप पुरी बीजेपी
26. मनसुख मांडवीय बीजेपी
27. जी किशन रेड्डी बीजेपी
28. चिराग पासवान एलजेपी (रामविलास)
29. सीआर पाटिल बीजेपी
30. अश्विनी वैष्णव बीजेपी
राज्यमंत्री
1. अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
2. प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)
3. जयंत चौधरी आरएलडी
4. रामनाथ ठाकुर जेडीयू
5. अनुप्रिया पटेल अपना दल
6. जीतेंद्र सिंह बीजेपी
7. जितिन प्रसाद बीजेपी
8. राव इंद्रजीत बीजेपी
9. श्रीपद नाइक बीजेपी
10. पंकज चौधरी बीजेपी
11. कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
12. रामदास अठावले आरपीआई
13. नित्यानंद राय बीजेपी
14. वो सोमन्ना बीजेपी
15. पी चंद्रेशखर बीजेपी
16. एसपी सिंह बघेल बीजेपी
17. शोभा करंदलाजे बीजेपी
18. कीर्तिवर्धन सिंह बीजेपी
19. बीेएल वर्मा बीजेपी
20. शांतनु ठाकुर बीजेपी
21. सुरेश गोपी बीजेपी
22. एल मुरुगम बीजेपी
23. अजय टम्टा बीजेपी
24. बंडी संजय कुमार बीजेपी
25. कमलेश पासवान बीजेपी
26. भागीरथ चौधरी बीजेपी
27. सतीश दुबे बीजेपी
28. संजय सेठ बीजेपी
29. रवनीत बिट्टू बीजेपी
30. दुर्गादास उइके बीजेपी
31. रक्षा खडसे बीजेपी
32. सुकांत मजूमदार बीजेपी
33. सावित्री ठाकुर बीजेपी
34. तोखन साहू बीजेपी
35. राजभूषण निषाद बीजेपी
36. भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा बीजेपी
37. हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
38. निमूबेन बांभनिया बीजेपी 
39. मुरलीधर मोहोल बीजेपी
40. जॉर्ज कुरियन बीजेपी
41. पबित्रा मार्गरिटा बीजेपी

 

इन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया –

Exit mobile version