Modern library in MP
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन भागवत ने राज्य में 408 आधुनिक लाइब्रेरी बनाने का ऐलान किया है। जहां पर वेद पुराण सहित, प्रतियोगिता परीक्षा के साथ वाई फाई की सुविधा भी दी जाएगी। वही आधुनिक लाईब्रेरी को बनाने में करीब 5-5 करोड़ की लागत आएगी। वही इन आधुनिक लाइब्रेरी को गीता भवन के नाम से जाना जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश राज्य में 408 नगरी निकाय है। वही राज्य सरकार ने हर निकाय में एक आधुनिक लाइब्रेरी बनाने का फैसला किया है। इस आधुनिक लाइब्रेरी में वेद पुराणों की पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगिता परिक्षाओं की पुस्कतों को भी रखा जाएगा। ताकि इंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पढ़ने में सुविधा मिल सके। वही इस आधुनिक लाइब्रेरी का नाम गीता भवन रखा जाएगा।
Modern library in MP
5 करोड़ की लागत में बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी
एमपी के सीएम डॉ मोहन भागवत का निर्देश है कि राज्य के हर निकाय में एक आधुनिक लाइब्रेरी जरूर होना चाहिए। इसके लिए सरकार ने प्रत्येक भवन के लिए 5 करोड़ बजट रखा है। वही जहां पहले से ही गीता बवन मौजूद है उसे रिनोवेट करके आधुनिक लाइब्रेरी में बदला जाएगा। इस आधुनिक लाइब्रेरी काम की जिम्मेदारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग को दिया जाएगा।
लाइब्रेरी में रखे जाएंगे वेद-पुराण
बता दें कि, सीनियर सिटीजन, विद्यार्थी और महिलाओं के लिए गीता भवन परिसर में बैठकर पढ़ने की सुविधा भी रहेगी। इस आधुनिक लाइब्रेरी में दुनियाभर की प्रेरक, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले बुक्स वेद-पुराण और हिंदी, अंग्रेजी के प्रमुख समाचार पत्र-पत्रिकाएं भी रखी जाएंगी। इसके आलावा कंप्यूटर वाई-फाई सहित आधुनिक संसाधन उपलब्ध रहेंगे।