Mob Lynching in Pakistan
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई है। यहां कुरान का अपमान करने के आरोप में गुस्साई भीड़ ने एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर, फिर उसे आग के हवाले कर दिया। पहले करीब 20 लोगों ने एक शख्स को कुरान के अपमान करने के आरोप में पकड़ा था।
जिसके बाद पुलिस ने दखल देकर उस शख्स को लोगों से छुड़ा अपनी हिरासत में लिया। पर गुस्साए लोगों ने मस्जिद से ऐलान करवा कर भीड़ को इकट्ठा कर पुलिस स्टेशन को घेर लिया और पुलिस स्टेशन पर हमला करते हुए शख्स को पुलिस हिरासत से खींचकर लिंचिंग कर दी।
Mob Lynching in Pakistan
स्वात के जिला पुलिस अधिकारी जहीदुल्लाह के अनुसार मरने वाला शख्स सियालकोट का रहने वाला है और शख्स पर आरोप था कि उसने मदयान तहसील में पवित्र कुरान के कुछ पन्ने कथित तौर जला दिए, जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया था। बाद में पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिए उसको हिरासत में लिया।
लेकिन थोड़ी देर बाद ही भीड़ ने थाने को घेर लिया। पुलिस ने बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए हवाई फायर भी किए लेकिन पुलिस नाकाम रही। भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पत्थरबाजी करते हुए उसमे आग लगाई और शख्स को पीटते हुए थाना से बाहर निकला।
Mob Lynching in Pakistan
जिसके बाद शख्स के मौत के बाद भीड़ ने उसकी बॉडी को आज के हवाले कर दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और पाकिस्तान में ही कई लोगों ने इसकी निंदा की है। खैबर पख्तूख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन ने इस घटना पर दुख जताया है और पुलिस को क्षेत्र की स्थिति नियंत्रण करने के लिए इमरजेंसी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
खबरों के मुताबिक भीड़ ने इतना खतरनाक रूप ले लिया था कि पुलिस वालों को भी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा और भीड़ ने पुलिस स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं आई है।