MLA Surendra Patwa threat
लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार प्रसार में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो चुनावी सभा के दौरान मंडीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर से को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाते नजर आ रहे हैं। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंच से भाजपा विधायक ने पुलिस जवान को उस समय धमकी दी, जब मंच पर भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मंडीदीप के थाना प्रभारी ने प्रचार की समय सीमा समाप्ति पर माइक बंद करने को कहा तो मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा भड़क कर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री चौहान माइक को चालू करने को कह रहे हैं, तो वहीं सुरेंद्र पटवा थानेदार को धमका रहे हैं।
सुनाई यहां तक दे रहा है कि तुम्हें फिकवा देंगे जैसे शब्दों का प्रयोग करते दिख रहे है। यही नहीं, पहले शिवराज सिंह भी थाना प्रभारी पर भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने भी कहा है कि इनको हटाओ यहां से।’