AB News

MLA Anuj Sharma Sang Ram Bhajan : तक्षशिला’ के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा ने सुनाया राम भजन

MLA Anuj Sharma Sang Ram Bhajan

रायपुर। राजधानी रायपुर में कल स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी ‘तक्षशिला’ के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा ने राम भजन सुनाया। इस दौरान सीएम साय समेत कई मंत्रीगण भी मौजूद थे। रूफटॉप पर भी मिलेगा पढ़ाई का अवसर – तक्षशिला लाइब्रेरी के रूफटॉप पर भी बेहतर वातावरण के बीच पढ़ाई करने की व्यवस्था की गई है।

READ MORE – SMART READING ZONE LIBRARY : छत्‍तीसगढ़ की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी ‘तक्षशिला का आज CM करेंगे लोकार्पण, एकसाथ 750 लोग कर सकेंगे पढ़ाई,नालंदा जैसी सुविधाएं

लाइब्रेरी की छत पर सदस्यों के बैठने के लिए टेबल कुर्सी लगाए गए हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा है कि लाईब्रेरी में आने वाले दिनों में सदस्यों की मांग के आधार पर विभिन्न विषयों की किताबों की खरीदी भी की जाएगी। नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तर्ज पर बनाए गए स्मार्ट रीडिंग जोन का नाम ‘तक्षशिला’ रखा गया है। छत्‍तीसगढ़ की यह दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है।

Exit mobile version