spot_img
Monday, October 13, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

MISBEHAVIOR WITH AIR HOSTESS : दुबई से लखनऊ आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, शराब पी कर यात्री ने किया हंगामा

MISBEHAVIOR WITH AIR HOSTESS

दुबई से शनिवार को लखनऊ आ रहे एयर इंडिया विमान की फ्लाइट में एयर होस्टेस से नशे में धुत यात्री ने अभद्रता की। क्रू मेंबर समझाने पहुंचा तो शराबी यात्री उनके साथ भी हंगामा करने लगा। हंगामा बढ़ने पर पायलट ने कराची में फ्लाइट को लैंड कराने की बात कही। एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रशासन ने यात्री को नोटिस दिया है।

read more – Haryana Assembly Polls 2024 : चुनाव आयोग ने हरियाणा में बदली मतदान की तारीख, 1 नहीं 5 अक्टूबर को होंगे मतदान

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX 194) शनिवार को दुबई से लखनऊ आ रही थी। विमान में पीछे की सीट पर बैठा यात्री हरिकेश कुमार सीट पर शराब पीने लगा। एयर होस्टेस की नजर पड़ने पर उसने ऐसा करने के लिए मना किया। इस पर यात्री ने हंगामा करना शुरू कर महिलाकर्मी के साथ अभद्रता करने लगा। मारपीट करने की कोशिश भी की

MISBEHAVIOR WITH AIR HOSTESS

उसने एयर होस्टेस को टच किया और धक्का देते हुए अपशब्द कहे। एयर होस्टेस ने क्रू मेंबर को को पूरी बात बताई। क्रू मेंबर ने भी यात्री को समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस पर पायलट ने यात्री को कराची में उतारने की बात कही। तब जाकर वह शांत हुआ।

इसके बाद फ्लाइट के लखनऊ पहुंचने के बाद एयरलाइंस की ओर से सुरक्षा की मांग की गई थी। इसके बाद शराबी यात्री को सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को सौप दिया गया। जहां लिखित शिकायत न दिए जाने के कारण यहां से उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वही केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से इसकी शिकायत कंप्लेंट बुक में दर्ज कर ली गई।

लखनऊ एयरपोर्ट अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह की घटनाओं पर एयरलाइंस की ओर से डीजीसीए को मामले की जानकारी दी जाती है। इस पर डीजीसीए की ओर से यात्री के नाम का खुलासा करते हुए उसे हवाई यात्रा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है। इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा पैरवी नहीं की गई। इसके कारण यात्री को चेतावनी पत्र देकर छोड़ दिया गया है।

read more – LPG Cylinder Price : आज फिर बढ़ा कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानिए नई कीमत

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.