Mirzapur Road Accident
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मिली जनकारी के मुताबिक ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा है कि ट्रैक्टर सवार सभी लोग मजदूर थे, जो जनपद भदोही से छत ढलाई का काम कर के अपने घर मिर्जामुराद वाराणसी जा रहे थे। उसी दौरान यह भीषण सड़क हादसा हो गया। वहीं सभी लोगों घायलों को उपचार के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना कछवा थाना क्षेत्र के कछवा मिर्जामुराद जीटी रोड पर रात करीब 1 बजे के आस पास की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर पर 13 लोग सवार होकर जनपद भदोही से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। थाना कछवा क्षेत्र के कछवा मिर्जामुराद जीटी रोड पर पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर सवार 13 लोगों में से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।
Mirzapur Road Accident
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का टायर निकलकर दूर नाले में जा गिरा। बताया जा रहा है कि जब ट्रैक्टर कटका पड़ाव के पास पहुंचा तो पीछे से आज रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रक के चढ़ जाने से 10 की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई।
मोदी ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’ आगे उन्होंने कहा, “ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की।