spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

उद्योग मंत्री ने PM मोदी को मारने की दी धमकी, कहा – मैं मंत्री न होता तो उसको टुकड़ों में फाड़ देता

Minister threatened to kill PM Modi

तमिलनाडु के मंत्री टी.एम. अनबरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी है, सोशल मीडिया में धमकी भरा यह वीडियो वाय़रल भी हो रहा है, वीडियो वो PM मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं, इसमें वो कह रहे हैं कि मैंने अभी शांति रखी हुई है, क्योंकि मैं एक मंत्री हूं, मैं मंत्री न होता तो उसको (पीएम मोदी) टुकड़ों में फाड़ देता.

इसे भी पढ़े – कुछ भी कर लें CAA वापस नही होगा, शाह ने कहा- ममता राजनीति करके घुसपैठ की अनुमति देती हैं

वायरल वीडियो में अनबरसन ने ये भी कहा कि हमारे कई प्रधानमंत्री हुए, कोई ऐसे नहीं बोलता था, मोदी हमें मिटाने की बात करता है, लेकिन मैं एक बात याद दिला दूं कि DMK कोई सामान्य संगठन नहीं है, यह कई बलिदानों और बहुत खून बहने के बाद बना है.

जिन लोगों ने DMK को खत्म करने की बात की, उनका ही विनाश हो गया, यह संगठन बना रहेगा, ये बात दिमाग में रखना, मैं उससे (PM मोदी) अलग तरीके से निपटता, अभी मैं चुप हूं, क्योंकि मैं एक मंत्री हूं, अगर मैं मंत्री न होता, तो उसके साथ दूसरा ही तरीका अपनाता.

इसे भी पढ़े – PM मोदी के संबोधन में सोते रहे दो मंत्री, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लिखा- सब गोलमाल है

उनका यह बयान पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है, अनबरसन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है, टी.एम. अनबरसन तमिलनाडु में एमके स्टालिन की अगुआई वाली DMK-कांग्रेस गठबंधन सरकार में ग्रामीण उद्योग मंत्री हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.