AB News

Milk Price Hike : दूध हुआ महंगा, मदर डेयरी और वेरका ने बढ़ाए दाम, गर्मी में बढ़ती लागत बनी वजह, जानें नई कीमतें

Milk Price Hike

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मदर डेयरी और वेरका ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह फैसला गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नई कीमतें 30 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी हैं।

read more – Cabinet Committee : PM मोदी की अगुवाई में सुरक्षा को लेकर सुपर एक्टिव सरकार, CCS बैठक शुरू, सेना को आतंकवाद के खिलाफ फ्री-हैंड

मदर डेयरी ने अपने फुल क्रीम दूध की कीमत ₹67 से बढ़ाकर ₹69 प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड मिल्क ₹54 से बढ़कर ₹56 प्रति लीटर हो गया है। डबल टोंड मिल्क अब ₹51 प्रति लीटर और गाय का दूध ₹59 प्रति लीटर मिलेगा। 500 मिली पैक पर भी 1 रुपये की वृद्धि की गई है।

Milk Price Hike

कंपनी के अनुसार, बीते कुछ महीनों में दूध की लागत 4 से 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। इसका प्रमुख कारण गर्मी की शुरुआती मार, लू जैसे हालात और पशु चारे, ट्रांसपोर्ट और प्रोसेसिंग की बढ़ती लागत है। मदर डेयरी हर दिन दिल्ली-एनसीआर में करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है।

वहीं, वेरका ने भी कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि किसानों को उचित मूल्य देना जरूरी है ताकि वे नुकसान से बच सकें और दूध उत्पादन में निरंतरता बनी रहे। वेरका का दूध मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में बिकता है।

बता दें कि यह कदम किसानों को राहत देगा, लेकिन उपभोक्ताओं के लिए घरेलू बजट पर अतिरिक्त बोझ डाल सकता है। गर्मी के मौसम में दूध की मांग अधिक होती है, ऐसे में यह बढ़ोतरी आम आदमी की जेब पर असर डाल सकती है।

read more – UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA : चारधाम यात्रा की भव्य शुरुआत, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 

Exit mobile version