METEOROLOGICAL DEPARTMENT
रायपुर। इस वर्ष सामान्य से दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने के बाद भी जून में सामान्य से 30 प्रतिशत बारिश कम हुई है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एक से 30 जून तक प्रदेश में 136.3 मिमी ही बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से 193.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में सरगुजा संभाग एवं बिलासपुर संभाग से लगे हुए जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होगी। रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार सुबह से बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई। जिससे तापमान में भी गिरावट हुई है।
METEOROLOGICAL DEPARTMENT
वही दुर्ग जिले में पिछले 2 दिन से शाम को कुछ देर के लिए तेज बारिश के बाद रुक-रुक हल्की बारिश हो रही है। सोमवार शाम 5 बजे के करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद लगातार रात तक रुक रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। जहां लगभग आधे घंटे की बारिश ने निगम प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल दी।
तेज बारिश के चलते गलियों में पानी भर गया। वहीं नाली नाले और अंडर ब्रिज तक में पानी भर गया। गदा चौक से घड़ी चौक तक सड़कों पर पानी भर गया। वहीं कृष्णा ग्रैंड सिटी के लोगों का रास्ते निकलना तक मुश्किल हो गया। वो लोग पानी के बीच से होकर आना जाना कर रहे हैं।
read more – RAIPUR MAYOR EJAZ DHEBAR : कल रात अचनाक तबियत बिगड़ने से महापौर एजाज ढेबर आईसीयू में भर्ती