spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

Mercedes Car Hit Kachauri Shop : दुकान में कचौड़ी खा रहे लोगों पर बेकाबू होकर चढ़ी तेज रफ्तार मर्सिडीज कार, घटना में 5 लोग घायल

Mercedes Car Hit Kachauri Shop

नई दिल्ली। वैसे तो देश की राजधानी में आये दिन कोई न कोई घटनाये घटित होते रहती है लेकिन हाल ही में दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। यहां एक तेज रफ्तार मार्सिडीज कार एक फेमस कचौड़ी की दुकान में सीधा जा घुसी। वहां कचौड़ी खा रहे कुछ लोग तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में ही करीब 5 लोग के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

कार का ड्राइवर उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है और नोएडा सेक्टर-79 में ही अब वो रहता है। मिली जानकारी के अनुसार मार्सिडीज कार के ड्राइवर की पहचान एक 36 वर्षीय पराग मैनी के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी 31 मार्च को मिली थी। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कैसे एक कार अचानक दुकान में घुस जाती है और पुलिस के चलते, कार फतेहचंद कचौड़ी वाले के ही दुकान में सीधा घुसी थी, जिससे उनका बड़ा नुकसान भी होता दिख रहा है।

READ MORE – CG HOLIDAY : GAD ने की अवकाश की घोषणा, जानिए किन-किन दिन रहेगी अवकाश, आदेश जारी …

Mercedes Car Hit Kachauri Shop

एक महिला भी इस बुरे हादसे का शिकार हो गई, जिसमे उसको काफी गंभीर चोट आई है और हादसे के बाद ही देखा जा सकता है कि शख्स अपनी पत्नी को ही कार के नीचे तलाश रहा है। हालांकि, वह जोरदार टक्कर की ही वजह से सीधा दुकान के अंधर जाकर गिरी थी।

इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए तीर्थ राम अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना में करीब 5 लोग घायल हुए थे, जिनका अभी इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद से ही अब सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में ये सीधा मामला दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा भी इस घटना के बाद कार को फिर सीधा जब्त कर ड्राइवर पराग मैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है जहां मेडिकल जांच पता चला की ड्राइवर शराब के नशे में नहीं था।

READ MORE – CG NEWS : CG में आचार संहिता लागू होने के बाद जांच अभियान हुआ तेज, 28 करोड़ की नगदी और वस्तुएं जब्त

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.