spot_img
Monday, October 20, 2025

Big Accident : भीषण सड़क हादसा…! खाई में गिरी पिकअप…! अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

नंदुरबार/महाराष्ट्र, 18 अक्टूबर। Big Accident : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे...

Latest Posts

Members committed suicide in Janjgir-Champa: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की पत्नी व 2 बेटों ने एक साथ खाया जहर, ईलाज के दौरान चारों की मौत

Members committed suicide in Janjgir-Champa

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली हैं। मृतकों में एक कांग्रेस के पूर्व सचिव नेता पंचराम यादव हैं। जिन्होंने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खा लिया। पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का हैं।

दरअसल, पूरे परिवार की आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। पुलिस ने फिलहाल घर को सील कर दिया हैं और मामले की जांच कर रही है।

परिवार के 4 सदस्यों ने खाया एक साथ जहर
मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर क्षेत्र के वार्ड नं 10 में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व सचिव नेता पंचराम यादव अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ रहते थे। 30 अगस्त की रात को पंचराम यादव के साथ उनकी पत्नी दिनेश नंदनी यादव, बड़ा बेटा नीरज यादव और सूरज यादव ने एक साथ जहर खा लिया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर होने की वजह से बिलासपुर के सिम्स अस्पतास में रेफर किया गया। जहां नीरज की ईलाज के दौ रान मौत हो गई। वहीं पंचराम यादव उनकी पत्नी और सूरज यादव को आरबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर बाद इनकी भी मौत हो गई।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव पंचराम यादव

Ganpati Festival 2024 : राजधानी में 11 हजार नट- बोल्ट से बने 12 फीट के गणपति बाप्पा, वजन होगा 1000 किलाग्राम

Members committed suicide in Janjgir-Champa

40 लाख के लोन का कर्जा
जानकारी के मुताबिक, पंचराम यादव ठेकेदारी का काम करते था। वो हार्ट के मरीज थे। उन्होंने दो बैंको से 40 लाख का लोन लिया था। उनकी पत्नी कैंसर की बिमारी से जूझ रही थी। जबकि नीरज यादव निजी कंपनी में काम करता था वहीं सूरज यादव ठेकेदारी का काम करते था।

 नीरज यादव व सूरज यादव

आत्महत्या के पहले मेन गेट में लगाया ताला
घटना के दिन परिवार ने घर के सामने वाले दरवाजे को ताला लगा दिया था और सभी के मोबाइल भी बंद थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने उनके घर जाकर दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज देने के बावजूद दरवाजा न खुलने पर उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई और उसने आसपास के लोगों को सूचित किया। जब रिश्तेदार मौंके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सभी लोग गंभीर हालत में पड़े हुए थे। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 मेन गेट में लगा ताला

Ganpati Festival 2024 : राजधानी में 11 हजार नट- बोल्ट से बने 12 फीट के गणपति बाप्पा, वजन होगा 1000 किलाग्राम

Members committed suicide in Janjgir-Champa

घर को किया गया सील, जांच के लिए FSL टीम बुलाई

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने जहर क्यों खाया अभी तक पता नही चल पाया हैं। पुलिस मामले की जांच की जा रही हैं। एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया की मृतक के घर की सील कर दिया गया हैं। FSL टीम बुलाई गई है। जांच के बाद ही पता का कारण पता चलेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.