spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Meerut Murder : इश्क में अंधी हुई पत्नी ने रचा खौफनाक खेल, प्रेमी के लिए पति की ली जान, सांप को बनाया मोहरा!

Meerut Murder

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्या को नेचुरल डेथ दिखाने के लिए जो षड्यंत्र रचा गया, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था।

READ MORE – MADHYA PRADESH NEWS : शादी बना जाल, पकड़ लिए कुख्यात! कड़िया गिरोह के 4 अपराधी उनकी ही शादी में गिरफ्तार

क्या था मामला?

अमित कश्यप उर्फ मिक्की, एक मेहनतकश मजदूर, रोज़ की तरह शनिवार की शाम काम करके घर लौटा और खाना खाकर सो गया। लेकिन अगली सुबह जब परिजन उठे, तो पाया कि अमित बिस्तर पर मृत पड़ा था। जैसे ही शव को हटाया गया, उसके नीचे एक जहरीला सांप पाया गया। शरीर पर 10 जगह डसने के निशान भी मिले। सबको यही लगा कि सांप के काटने से उसकी मौत हो गई है।

Meerut Murder

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला सच

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। यानी कि ये हत्या थी, जिसे सांप के ज़हर से मौत दिखाने की चालाक कोशिश की गई।

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रचा खौफनाक प्लान

पुलिस जांच में यह सामने आया कि अमित की पत्नी रविता का गांव के ही एक युवक अमरदीप से प्रेम संबंध था। दोनों के रास्ते में अमित रुकावट बन रहा था, इसलिए उसे हटाने की योजना बनाई गई। रविता और अमरदीप ने मिलकर पहले अमित की गला दबाकर हत्या की, और फिर शव के नीचे सांप छोड़कर उसे नेचुरल डेथ दिखाने की कोशिश की।

Meerut Murder

जब पुलिस ने रविता और अमरदीप से कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है।

यह घटना समाज को आईना दिखाती है कि कैसे रिश्तों की मर्यादा टूटने पर इंसान हैवानियत की सारी हदें पार कर सकता है। एक मासूम पति अपने ही घर में विश्वासघात का शिकार बन गया, और प्रेम की आड़ में एक ऐसा खेल खेला गया जो इंसानियत को शर्मसार कर दे।

READ MORE – Haunted 3D Sequel : 14 साल बाद लौट रहा है ‘हॉन्टेड 3D’ का खौफ, विक्रम भट्ट ने किया सीक्वल ‘घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ का ऐलान!

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.