AB News

Medical Education Sector : राज्य की चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान…! स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बल…अब 377 शासकीय पीजी सीटें उपलब्ध

Medical Education Sector: State medical education gets a new lease of life, with 377 government PG seats now available, boosting health services, and Chhattisgarh seeing a significant increase in government PG seats.

Medical Education Sector

रायपुर, 18 अक्टूबर। Medical Education Sector : छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को एक ऐतिहासिक सफलता मिली है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने राज्य के विभिन्न शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में एमडी-एमएस (पोस्ट ग्रेजुएट) पाठ्यक्रमों के लिए 61 नई सीटों की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के साथ राज्य में शासकीय पीजी सीटों की संख्या 316 से बढ़कर 377 हो गई है, जबकि निजी महाविद्यालयों में 186 सीटें उपलब्ध हैं।

नई स्वीकृत सीटों का विवरण इस प्रकार है:

चिकित्सा शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि इस स्वीकृति से राज्य की चिकित्सा शिक्षा प्रणाली को मजबूती मिलेगी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या में वृद्धि होगी। इससे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि को राज्य के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा, “यह छत्तीसगढ़ के लिए चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह पहल राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”

राज्य सरकार का मानना है कि इन नई पीजी सीटों से स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा, साथ ही जनसुलभ और गुणवत्तापूर्ण विशेषज्ञ सेवाएं और अधिक प्रभावशाली ढंग से लोगों तक पहुंच सकेंगी। यह उपलब्धि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा दोनों क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाई तक ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Exit mobile version