spot_img
Monday, October 13, 2025

Collector-SP Conference : ब्रेकिंग…! कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन…CM कर रहे कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा

रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-SP Conference : प्रदेश की राजधानी में चल रही कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है, जहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में...

Latest Posts

Mayali Nature Camp : मयाली नेचर कैम्प में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा प्रारंभ

रायपुर, 12 अक्टूबर। Mayali Nature Camp : जशपुर जिले के कुनकुरी परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित मयाली नेचर कैम्प अपनी प्राकृतिक सुंदरता एवं मनोहारी परिवेश के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह क्षेत्र घने वनों से आच्छादित है। यह क्षेत्र जशपुर जिले को प्रकृति द्वारा मिला एक अनुपम उपहार है। मयाली नेचर कैम्प देवबोरा एवं मयाली ग्राम के मध्य स्थित है। यह स्थल पारिवारिक भ्रमण, मित्रों के साथ अवकाश व्यतीत करने तथा साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए लंबी दूरी की पैदल यात्राओं हेतु अत्यंत उपयुक्त है।

मयाली नेचर कैम्प में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा प्रारंभ

पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मयाली नेचर कैम्प में ऑनलाइन गेट मनी बुकिंग सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा के माध्यम से पर्यटक अब अपने भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकेंगे। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस ऑनलाइन सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और मयाली नेचर कैम्प की प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.