MAWRA AND MOMINA INSTAGRAM BLOCKED : भारत में पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज़ के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक – राहत फतेह अली खान से मोमिना मुस्तहसन समेत कई नाम शामिल

MAWRA AND MOMINA INSTAGRAM BLOCKED : भारत में पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज़ के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक – राहत फतेह अली खान से मोमिना मुस्तहसन समेत कई नाम शामिल

MAWRA AND MOMINA INSTAGRAM BLOCKED

नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े डिजिटल कदम उठाए हैं। इसके तहत भारत में कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज़ के सोशल मीडिया अकाउंट, खासकर इंस्टाग्राम, को ब्लॉक कर दिया गया है।

read more – India Pakistan trade ban 2025 : पहलगाम हमले के बाद भारत की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान से सभी आयात-निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लागू

इनमें राहत फतेह अली खान, मोमिना मुस्तहसन, और सनम तेरी कसम फेम एक्ट्रेस मावरा होकेन जैसे चर्चित नाम शामिल हैं। इससे पहले भी हानिया आमिर, माहिरा खान, आतिफ असलम, और सजल अली जैसे टॉप पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक किए जा चुके हैं।

MAWRA AND MOMINA INSTAGRAM BLOCKED

भारतीय यूजर्स जब इन कलाकारों का इंस्टाग्राम खोलते हैं, तो उन्हें यह मैसेज दिखाई देता है: “भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का जवाब दिया है।”

MAWRA AND MOMINA INSTAGRAM BLOCKED

ब्लॉक किए गए कुछ प्रमुख पाक कलाकारों की सूची:
  • राहत फतेह अली खान
  • मोमिना मुस्तहसन
  • मावरा होकेन
  • माहिरा खान
  • हानिया आमिर
  • सनम सईद
  • अली जफर
  • बिलाल अब्बास
  • इकरा अज़ीज़
  • आयजा खान
  • इमरान अब्बास
  • फरहान सईद
  • अली सेठी
  • सबा कमर

मोमिना मुस्तहसन, जो ‘आफरीन-आफरीन’, ‘अवारी’, और ‘बारी’ जैसे लोकप्रिय गानों के लिए जानी जाती हैं, ने इस ब्लॉक पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उनके भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी और हैरानी ज़ाहिर की है।

MAWRA AND MOMINA INSTAGRAM BLOCKED

मावरा होकेन, जिन्हें भारतीय दर्शकों ने ‘सरू’ के किरदार में पसंद किया था, का भी अकाउंट अब भारत में बंद है। राहत फतेह अली खान, जो बॉलीवुड में भी कई हिट गाने दे चुके हैं, उनके अकाउंट को भी भारत से एक्सेस नहीं किया जा सकता।

MAWRA AND MOMINA INSTAGRAM BLOCKED

पहले भी उठे हैं ऐसे कदम

यह पहला मौका नहीं है जब भारत ने तनावपूर्ण हालात में पाकिस्तानी कलाकारों या उनके कंटेंट पर रोक लगाई है। पुलवामा हमले के बाद भी पाक कलाकारों को भारत छोड़ने के आदेश दिए गए थे।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये प्रतिबंध अस्थायी हैं या स्थायी। लेकिन एक बात साफ है – पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने डिजिटल मोर्चे पर भी सख्ती से जवाब देना शुरू कर दिया है।

read more – India Nepal border : नेपाल सीमा पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, अवैध मदरसे, धार्मिक स्थल और घुसपैठ पर चला बुलडोजर

Breaking News इंटरनेशनल नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स बॉलीवुड बॉलीवुड