AB News

Maulana arrested for hate speech : “आज कुत्तों का वक़्त है” ऐसा भड़काऊ भाषण देने वाले मुस्लिम धर्म गुरु गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड पर भेजे गए

Maulana arrested for hate speech

मुंबई। इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्‍ट्र से गुजरात तक बवाल मचा हुआ है। भड़काऊ भाषण के एक मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस ने मुंबई से इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया और शाम को उन्हें लेकर चली गयी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुफ्ती के सैकड़ों समर्थक उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर घाटकोपर पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस को समर्थकों की भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस की टीम मुफ्ती को लेकर रवाना हो गई।

गौरलतब है कि गुजरात के जूनागढ़ की पुलिस ने उपदेशक द्वारा कथित तौर पर दिया गया एक भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस सिलसिले में मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा को शनिवार को गिरफ्तार किया था।

Maulana arrested for hate speech

उन्होंने कहा कि यह भाषण 31 जनवरी की रात को जूनागढ़ के ‘बी’ डिवीजन पुलिस थाने के पास एक खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया था। भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 505 (2) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

मुफ्ती सलमान अजहरी कौन हैं ?
मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी अपने आप को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर के रूप में पेश करते है। सलमान अजहरी जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक हैं। अजहरी ने काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

Maulana arrested for hate speech

मौलाना के भाषण में था क्या ?
जूनागढ़ में दिए कथित भड़काऊं भाषण में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने कहा था कि अभी कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। “कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा…आज… वक्त है, हमारा दौर आएगा…” आरोप यह भी है कि इस दौरान मौलाना मुफ्ती सलमान द्वारा कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया था वायरल वीडियो में मुफ्ती सलमान अजहरी इस्लाम के पैगंबर की बातें मानने पर जोर देते हुए लब्बैक या रसूलल्लाह का नारा लगाते हैं, जिसे भीड़ भी दोहराती हुई सुनाई देती है।

मौलाना मुफ्ती बोले, ‘मै अपराधी नहीं’
हिरासत में लिए जाने के बाद जब मौलाना मुफ्ती के सैकड़ों समर्थकों ने घाटकोपर थाने का घेराव कर लिया तो मौलाना ने समर्थकों से विरोध न करने का अनुरोध करते हुए कहा, ना तौ मैं अपराधी हूं और ना ही उन्हें किसी अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अपनी आवश्यक जांच कर रही हैं और मैं भी जांच में उनका सहयोग कर रहा हूं। और आप भी करिए, अगर मेरे भाग्य में होगा, तो मैं गिरफ्तार होने के लिए भी तैयार है, लेकिन आप जगह खाली कर दीजिए।

 

 

Exit mobile version