spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Mathura Yamuna Expressway : यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बस, लगी भीषण आग, जिंदा जल कर 5 की मौत

Mathura Yamuna Expressway

मथुरा। यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे में सोमवार की सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने से प्राइवेट वॉल्वो बस तिरछी होकर खड़ी हो गई। इतने में पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार की स्विफ्ट कार इस बस से आकर टकरा गई। इस हादसे से तेज धमाका हुआ और दोनों गाड़ियों में आग लग गई।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। धटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

Mathura Yamuna Expressway

टक्कर के बाद आग इतनी तेज़ी से फैला की कार में बैठे लोग कार का गेट तक नहीं खोल पाए। कार में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं बस में सवार 40 से अधिक लोगों ने बस का शीशे तोड़ते हुए कूद कर अपनी जान बचाई। यह हादसा मथुरा के महावन थाना क्षेत्र मेंमाइलस्टोन संख्या 116 से 117 के बीच में हुआ। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने दुख जताया है।

वहीं, एक्सप्रेस-वे पर दोनों वाहनों में आग लगने से पूरा रोड ब्लॉक हो गया। एक लेन की ट्रैफिक थम गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार हुई बस बिहार से चलकर दिल्ली जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार कार फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव ड्राइव कर रहा था। बाकी मृत चार लोगो की पहचान नहीं हो पायी है। बस सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Mathura Yamuna Expressway

वही बस में सवार एक यात्री ने बताया की बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। और वह भी SO का परीक्षा देने जा रहा था। उसका एडमिट कार्ड और पैसा दोनों बैग के साथ ही जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब घंटे भर के राहत कार्य के बाद आग बुझाने में सफलता मिली।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में भी दी गई, लेकिन आखिर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.