spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Manendragarh-Chirmiri Crime : थप्पड़ मारने से कर दिया हत्या, दो दिन पहले ही हुई थी हत्या

Manendragarh-Chirmiri Crime

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बरहोरी गांव में एक युवक की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक का अर्धनग्न शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मंडप समारोह में थप्पड़ मारने से नाराज होकर उन्होंने गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी थी।

जानकारी के मुताबिक, घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के बरहोरी में रविवार को यादव परिवार के घर मंडप और ओली का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने और जंगल से मंडप की लकड़ी लेने के लिए गांव का अशोक चौधरी (35) भी गया था।पुलिस ने 100 लोगों से पूछताछ की।दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

READ MORE – KANKER NEWS : SBI बैंक के अंदर से डेढ़ लाख की उठाईगिरी करने वाला मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में…….

आरोपियों ने बताया कि मंडप समारोह में थप्पड़ मारने से नाराज होकर उन्होंने गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी थी।शाम को अशोक चौधरी मंडप कार्यक्रम से निकला और सोमवार को उसका अर्धनग्न शव गांव के बाहर पड़ा मिला था। इस मामले में पुलिस ने करीब 100 लोगों से पूछताछ की।अशोक चौधरी का शव गर्दनचुआं में सड़क किनारे मिला।पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

Manendragarh-Chirmiri Crime

युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर और गले में बेल्ट कसकर हत्या किया गया।उसके कपड़े और चप्पल सौ फुट दूर मिले थे।उसे घसीटे जाने के भी निशान मिले थे।उसके प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई गई थी। बतया जा रहा है की इस दौरान राजबहादुर एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। अशोक चौधरी ने उसे ऐसा करने से मना किया। वह नहीं माना तो अशोक चौधरी ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिया। यह आरोपी को नागवार गुजरा और उसने अशोक की हत्या का इरादा बना लिया।

हत्या कैसे हुई:

राजबहादुर ने अपने भाई सुखदेव को भेजकर अशोक को बाहर बुलाया।राजबहादुर ने बेंटनुमा लकड़ी से अशोक की बेरहमी से पिटाई की।उसके गले में बेल्ट बांधकर काफी दूर तक घसीटा।उसके कपड़े फाड़कर गुप्तांग में भी चोट पहुंचाई।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।उन्हें मंगलवार शाम को कोर्ट में पेश किया गया।उन्हें जेल भेज दिया गया।

READ MORE – BREAKING NEWS : IPS राहुल भगत मिली इन विभागों की जिम्मेदारी, देखें आदेश…

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.