Durg suicide live video: दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रविवार को दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। नशे में धुत एक युवक ने घाट पर सबके सामने “हर-हर महादेव” बोलते हुए तेज बहाव वाली नदी में छलांग लगा दी। इस घटना का LIVE वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना के तुरंत बाद युवक को बचाने के लिए दो पुलिस कांस्टेबल और स्थानीय मछुआरे नदी में कूदे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद युवक की जान नहीं बच सकी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
READ MORE : IED Blast : बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट…! एक जवान शहीद 3 घायल…इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज
LIVE वीडियो में दिखा मौत का मंजर
Durg suicide live video: जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है। 32 वर्षीय आकाश ताम्रकार, निवासी शंकर नगर बुद्ध बिहार गली, अर्धनग्न अवस्था में एनीकट की रेलिंग पकड़कर खड़ा था। आसपास मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह लगातार “हर-हर महादेव” चिल्ला रहा था। कुछ देर बातचीत के बाद उसने दोनों हाथ जोड़कर जयकारा लगाया और तेज बहाव वाली नदी में छलांग लगा दी।

कॉन्स्टेबल और मछुआरों ने लगाई जान की बाजी
Durg suicide live video: जैसे ही युवक नदी में कूदा, लोगों ने दुर्ग सिटी कोतवाली को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरक्षक हरीश राव और श्रीराम युवक को बचाने के लिए नदी में कूदे, लेकिन धार इतनी तेज थी कि वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद स्थानीय मछुआरों ने भी अपनी जान की परवाह किए बिना प्रयास किए और युवक को बाहर निकाला। हालांकि, जब तक उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

READ MORE: NHM कर्मियों को बड़ी राहत…! वेतन वृद्धि, मेडिकल अवकाश और बीमा सुविधा सहित कई अहम निर्णय…यहां देखें