AB News

Malayalam actor Bala arrested: मलयालम एक्टर बाला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्टर की एक्स वाइफ और बेटी ने लगाए थे गंभीर आरोप

Malayalam actor Bala arrested

केरल। मलयालम एक्टर बाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर पर उनकी एक्स वाइफ अमृता सुरेश और उनकी बेटी की ने प्रताड़ित करने के  गंभीर आरोप लगाए है। जिसके बाद पुलिस ने उसे सोमवार(13 अक्टूबर) की सुबह गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में एक्टर के मैनेजर राजेश को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

मलयालम एक्टर बाला हुए गिरफ्तार, एक्स वाईफ अमृता सुरेश और बेटी ने लगाए थे घरेलू  हिंसा के आरोप

जानकारी के मुताबिक, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों काफी हलचल मचा हुआ है। हाल ही में मलयालम एक्टर बाला को पुलिस ने 14 अक्टूबर को उनके घर से  गिरफ्तार कर लिया है। उनपर उनकी एक्स वाइफ और 12 साल की बेटी ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।

Malayalam actor Bala arrested

एक्टर पर अनलाइन प्रताड़ना के आरोप

मामले की गंभीरता को देखते हुए एर्नाकुलम में कदवंतरा पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक्टर को उनके घर से अरेस्ट कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि एक्टर पर ना सिर्फ ऑनलाइन प्रताड़ना के आरोप है बल्कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ भी गलत व्यवहार किया है। वही एक्टर बाला की बेटी अंवतिका ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह, मां अमृता के साथ बदतमीजी करते थे।

 एक्टर बाला को पुलिस द्वारा ले जाते हुए

 Malayalam Cinema News: सुपरस्टार मोहन लाल समेत 17 सदस्यों ने दिया इस्तीफा; यौन उत्पीड़न आरोपों के बाद हंगामा

सिंगर अमृता सुरेश ने कहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमृता सुरेश ने कहा, – ‘मुझे लगातार मानसिक और शारीरिक पीड़ा का सामना करना पड़ा। इसका असर जब मेंरी 12 साल की बेटी होने पड़ने लगा तो मैंने घर छोड़ दिया। तलाक के बाद मैंने शांति से रहने के लिए सोचा, लेकिन उसके हमें सोशल मीडिया में प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।‘

Malayalam actor Bala arrested

एक्टर बाला के ड्राइवर ने भी लगाए आरोप

न्यूज 9 के रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर बाला के ड्राइवर ने फेसबुक में उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब बाला और  अमृता का रिशता खत्म हो चुका है। उसने अपने एक्स वाइफ के साथ बहुत बदसलूकी की है। वह उनके गवाह है उनकी शरीर पर चोट के निशान भी जिनका वे ईलाज करा रही है।

इस मामले में 3 तीन लोगों किया अरेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में 12 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें 3 लोगों को संदिग्ध बताया गया। एक्टर बाला को मुख्य आरोपी, मैनेजर राजेश को दूसरा आरोपी और फिल्म फैक्ट्री के संस्थापक अनंतकृष्णन को तीसरा आरोपी बताया गया है। इन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा

 

 

 

 

Exit mobile version