Maihar District
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के बेरमा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए । जिन्हे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इधर मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बेरमा गांव में पिछले कुछ समय से दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने कुछ दिनों पहले हिंसक रूप ले लिया जिससे दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामला मैहर के बेरमा गांव का है। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों और हथियार से मारपीट होना शुरू हो गई। खबरो से मिली जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते युवक पर लाठी डंडो से हमला किया गया था। जिससे उसकी जान चली गई। फिलहाल इस पुरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
read more – Chhath Puja in Yamuna : दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना नदी में छठ पूजा की अनुमति देने से किया इनकार