MAHTARI VANDANA YOJANA LIVE
रायपुर। प्रदेश सरकार राज्य सभी की पात्र हितग्राही महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि सरकार ट्रांसफर कर रही है। मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए “महतारी वंदन योजना” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से भी अधिक हितग्राही महिलाओं को उनकी राशि ₹1000 प्रदान की गई।
गौरतलब हैं कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए राज्य सरकार ने 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा।