spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA : चारधाम यात्रा की भव्य शुरुआत, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA उत्तरकाशी (उत्तराखंड), अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज से आधिकारिक रूप से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। इस...

Latest Posts

Mahtari Vandana Yojana 2024 : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में रिजेक्ट हुए कुल 11,591 फॉर्म, अविवाहित लड़कियों और पुरुष ने भी भरा आवेदन, गलत जानकारी देने वाले आवेदनकर्ताओं पर होगी कार्यवाही

Mahtari Vandana Yojana 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची आ गई है। योजना में कुल 11 हजार 591 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। गलत जानकारी या दस्तावेज के चलते यह फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं।

आवेदन फॉर्म की जांच करने वाले नोडल अधिकारियों ने बताया, कि योजना का फायदा उठाने के लिए कई लोग जो पात्र नहीं है उन्होंने भी आवेदन दिया। जिसे जांच के बाद ऐसे फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है। गलत जानकारी देने वाले आवेदनकर्ताओं पर आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी।

Mahtari Vandana Yojana 2024

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि ऐसी महिलाएं जो अपने पति के साथ रह रही हैं, लेकिन उन्होंने परित्यक्ता का सर्टिफिकेट लगा दिया है उनके फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। इसके अलावा जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है उन लोगों ने भी आवेदन फॉर्म भरा हुआ है।

इसके अलावा कुछ जिलों में पुरुषों ने भी आवेदन फॉर्म भरा जिन्हें जांच के दौरान ही निरस्त कर दिया गया है। साथ ही इनकम टैक्स देने वाले और सरकारी नौकरी में परिजनों के होने के बावजूद आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का फॉर्म भी रिजेक्ट किया गया है।

Mahtari Vandana Yojana 2024

महतारी वंदन योजना के अधिकारियों के अनुसार सबसे ज्यादा फॉर्म कोंडागांव, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में रिजेक्ट हुए है। इसी तरह से सबसे कम आवेदन फॉर्म मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सरगुजा, सुकमा, कोरिया और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में रिजेक्ट हुए हैं।

इन जिलों से कुल आवेदन और रिजेक्ट आवेदन

  • रायगढ़ – आवेदन-3 लाख 13 हजार 379, रिजेक्ट-515
  • जांजगीर-चांपा – आवेदन-2 लाख 88 हजार 939, रिजेक्ट-129
  • बलरामपुर – आवेदन-3 लाख 49 हजार 681, रिजेक्ट-653
  • कोंडागांव – आवेदन-1 लाख 36 हजार 680, रिजेक्ट-729
  • कवर्धा – आवेदन-2 लाख 54 हजार 876, रिजेक्ट-499
  • सूरजपुर – आवेदन-2 लाख 14 हजार 567, रिजेक्ट-170
  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी – आवेदन-95 हजार 89, रिजेक्ट-56
  • गरियाबंद – आवेदन-1 लाख 89 हजार 163, रिजेक्ट-286
  • बेमेतरा – आवेदन-2 लाख 63 हजार 711, रिजेक्ट-213
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ -आवेदन-1 लाख 89 हजार 163, रिजेक्ट-416
  • रायपुर – आवेदन-5 लाख 63 हजार 413, रिजेक्ट-430
  • राजनांदगांव – आवेदन-2 लाख 58 हजार 198, रिजेक्ट-364
  • सक्ती – आवेदन-2 लाख 11 हजार 282, रिजेक्ट-209
  • खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई – आवेदन-1लाख 14 हजार 713, रिजेक्ट-157
  • मुंगेली – आवेदन-2 लाख 52 हजार 46, रिजेक्ट-695
  • बालोद – आवेदन-2 लाख 57 हजार 68, रिजेक्ट-907
  • दंतेवाड़ा – आवेदन-56 हजार 636, रिजेक्ट-26
  • धमतरी – आवेदन-2 लाख 73 हजार 19, रिजेक्ट-570
  • जशपुर – आवेदन-2 लाख 29 हजार 631, रिजेक्ट-573
  • कोरबा – आवेदन-3 लाख 8 हजार 363, रिजेक्ट-288
  • कांकेर – आवेदन-2 लाख 47 हजार 109, रिजेक्ट-390
  • बस्तर – आवेदन-1 लाख 90 हजार 357, रिजेक्ट-294
  • दुर्ग – आवेदन-4 लाख 21 हजार 701, रिजेक्ट-649
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – आवेदन-1 लाख 05 हजार 844, रिजेक्ट-280
  • बिलासपुर – आवेदन-4 लाख 12 हजार 716, रिजेक्ट-641
  • सरगुजा – आवेदन-2 लाख 39 हजार 129, रिजेक्ट-44
  • कोरिया – आवेदन-61 हजार 907, रिजेक्ट-84
  • सुकमा – आवेदन-52 हजार 324, रिजेक्ट-71
  • जीपीएम – आवेदन-95 हजार 982, रिजेक्ट-113
  • महासमुंद – आवेदन-3 लाख 46 हजार 953, रिजेक्ट-373
  • नारायणपुर – आवेदन-27 हजार 503, रिजेक्ट-123
  • बीजापुर – आवेदन-35 हजार 465, रिजेक्ट-309
  • बलौदा बाजार – आवेदन-3 लाख 49 हजार 681, रिजेक्ट-335

Mahtari Vandana Yojana 2024

महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने के लिए प्रदेशभर से 72 लाख 74 हजार से भी अधिक महिलाओं ने आवेदन किया। जिसमे फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की।

वहीं छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन में एक पुरुष ने भी आवेदन किया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में कलम सिंह कंवर ने न केवल फॉर्म भरा, बल्कि उसे लेने के लिए कर्मचारियों को भी बाध्य कर दिया।

कलम सिंह का कहना है कि, मेरे घर में कोई महिला नहीं है इसलिए मैंने फॉर्म भरा है। दरअसल, महतारी वंदन योजना के तहत 21 साल या इससे ऊपर की विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को ही प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए मिलेंगे।

Mahtari Vandana Yojana 2024

जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा में जब अधिकारी-कर्मचारी महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवा रहे थे, उन्होंने एक पुरुष का भी आवेदन देखा। ये देखकर अधिकारी-कर्मचारी चौंक गए। फॉर्म पर तिलोरा गांव के रहने वाले कलम सिंह का नाम लिखा हुआ था। उसे काफी समझाया गया कि उसका ये फॉर्म नहीं लिया जा सकता, क्योंकि ये योजना सिर्फ 21 साल और उससे ऊपर की महिलाओं के लिए है।

काफी समझाइश के बाद भी कलम सिंह आवेदन जमा करने पर अड़ गया। उसकी जिद के आगे स्थानीय कर्मचारियों को आवेदन लेना पड़ा। हालांकि इसके बाद उसका आवेदन रद्द हो गया। इससे निराश कमल सिंह ने कहा कि, उसके घर में कोई महिला नहीं है और परिवार का मुखिया वही है। अगर महिला होती तो वह ही भरती लेकिन अब राशन कार्ड भी मेरे नाम पर है तो शासन को मेरी मांग पर विचार करना चाहिए।

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.