spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

MAHTARI VANDANA YOJANA : 7 मार्च को मिलेगी पहली किस्त, अंतिम सूची में नाम नहीं, लेकिन मोबाइल लिंक पर दिख रहा है तो ऐसे सभी आवेदनकर्ता को भी मिलेंगे 1 हज़ार, जानिए पूरी खबर……..

MAHTARI VANDANA YOJANA

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी समेतप्रदेश भर में महतारी वंदन योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना। ऑनलाइन जारी हुए अंतिम सूची में अगर आप का नाम नहीं है तो आप अपना मोबाइल लिंक चेक करें। अगर मोबाइल पर आपको लिंक दिख रहा है तो आपका फार्म मंजूर है।

आप के भी खाते में 7 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त जमा होगी। आवेदनों की अंतिम जांच के बाद यह सुनिश्चित किया गया है कि केवल उन्हीं महिलाओं के खाते में योजना के तहत रकम नहीं आएगी जिनके आवेदन को निरस्त किया गया हैं।

छत्तीसगढ़ में निरस्त गए कुल आवेदनों की संख्या केवल 11, 771 है। इनके अलावा सभी महिलाओं के आवेदन मंजूर हो गए हैं। समाज एवं कल्याण विभाग की ओर से ऑनलाइन अंतिम सूची जारी होने के बाद हजारों की संख्या में महिलाएं परेशान हैं। क्योंकि उनका नाम ऑनलाइन की अंतिम सूची में नहीं आया। हालांकि मोबाइल के लिंक में उनका आवेदन मंजूर दिखा रहा है।

MAHTARI VANDANA YOJANA

जिन महिलाओं के नाम अंतिम सूची में शामिल हैं उन सभी के कहते में भी योजना की रकम आएगी। योजना की राशि केवल उन्हीं महिलाओं के खातों में नहीं आएगी जिनके फ्रॉम निरस्त किये गए है। महिलाओं को परेशानी न हो इसके लिए जोन दफ्तरों के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अंतिम सूची चस्पा दिया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार यह राज्य की पहली ऐसी योजना है जिसमें एक महीने से भी कम समय में 70 लाख 26352 आवेदन प्राप्‍त हुए है । इसमें भी 70 लाख 14581 आवेदन मंजूर किये गए और केवल 11,771 फॉर्म अपात्र होने के कारण फ्रॉम को निरस्त किया गया। सबसे ज्यादा आवेदन रायपुर जिले में 5,35,835 किया गया हैं। जिसमे केवल 430 आवेदन निरस्त हुए हैं।

MAHTARI VANDANA YOJANA

यानी बाकी सभी आवेदन मंजूर कर लिए गए हैं। 430 महिलाओं को छोड़कर बाकी सभी के खातों में योजना की राशि जमा की जाएगी। इसलिए आवेदन करने वाली महिलाओं को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। महिलाओं से यह भी अपील की गई है कि वे किसी के बहकावे में न आएं। न ही योजना स्वीकृत कराने नाम पर किसी को कोई रकम का भुगतान करें।

जिन महिलाओं के बैंक खाते अभी तक आधार से ​लिंक नहीं हैं ऐसी सभी महिलाएं 5 मार्च को बैंकों में जाकर इस प्रक्रिया को पूरी कर लें। क्योंकि इसके बाद पहली किस्त जमा होने तक बैंक खाता आधार से ​लिंक नहीं होगा।

बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने पर महिलाओं के खातों में रकम जमा नहीं हो पाएगी, क्योंकि राज्य सरकार आधार नंबर के आधार पर ही महिलाओं के खातों में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर करेगी।

Mahtari Vandana Yojana List चेक करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.