spot_img
Tuesday, April 29, 2025

Khalistani Leader Pannu : खालिस्तानी पन्नू ने दी भारतीय सेना को धमकी, पाकिस्तान का समर्थन करने का ऐलान

Khalistani Leader Pannu खालिस्तान समर्थक और 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला...

Latest Posts

महतारी वंदन योजना: अब तक 35 लाख महिलाओं ने भरा फार्म, 8 दिन शेष

रायपुर. महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, अब तक 35 लाख से ज्यादा महिलाओं ने फार्म भरा है, प्रदेश के सभी जिलों में फार्म भरने का सिलसिला जारी है, अब तक सबसे अधिक रायपुर में दो लाख 79 हजार 857 आवेदन आए है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जा रहे हैं. इस योजना के तहत बजट में 117 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, इसके तहत प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 मिलेंगे. ये भुगतान किश्तों में हर महिने 1 – 1 हजार दिए जाएंगे.

महतारी वंदन योजना

जिलेवार प्राप्त आवेदन के आंकड़े इस प्रकार है – रायपुर में दो लाख 79 हजार 857, राजनांदगांव में एक लाख 24 हजार 712, सरगुजा में एक लाख 10 हजार 871, सुकमा में 26 हजार 412, बालोद जिले में एक लाख 24 हजार 986, बलौदाबाजार में एक लाख 40 हजार 06, बलरामपुर में एक लाख 12 हजार 561, बस्तर में एक लाख 22 हजार 610, बेमेतरा में एक लाख 54 हजार 61 आवेदन जमा किए जा चुके हैं. इस प्रकार बीजापुर में 10011, बिलासपुर में एक लाख 67 हजार 48, दंतेवाड़ा में 45 हजार 39, धमतरी में एक लाख 10 हजार 49, दुर्ग में दो लाख 24 हजार 303, गरियाबंद में एक लाख 18 हजार 939, जांजगीर में एक लाख 85 हजार 144, जशपुर में एक लाख 11 हजार 260, महतारी वंदन योजना कांकेर में 66 हजार 594, कवर्धा में एक लाख 16 हजार 592, कोंडागांव में 91 हजार 76, कोरबा में एक लाख 13 हजार 219, कोरिया में 39 हजार 672, महासमुंद में दो लाख 59 हजार 976, मुंगेली में एक लाख 7 हजार 365, नारायणपुर में नौ हजार 947, रायगढ़ में 86 हजार 312, सूरजपुर में एक लाख 35 हजार 320, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 68 हजार 302, सक्ती में 82 हजार 763, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में 66 हजार 181, महतारी वंदन योजना मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 24 हजार 39, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 26 हजार 43, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक लाख 33 हजार 291 आवेदन आज तक प्राप्त हो चुके हैं.

बता दे कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके लिए 5 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, राज्य की इच्छुक महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 20 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकती है, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

महतारी वंदन योजना

महतारी वंदन योजना

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.