Mahtari Vandan Yojana 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त अब 10 मार्च को पात्र हितग्रही महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी शेयर की है। इससे पहले 8 मार्च और बाद में 7 मार्च की तारीख तय हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का समय नहीं मिलने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था।
महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा पात्र हितग्रही महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। महिलाओं के खाते में पहली किस्त के तौर पर एक हजार रुपए डाले जाएंगे।
नई तारीख के ऐलान के साथ ही अब प्रधानमंत्री की सभा को लेकर कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली महिलाओं को यह राशि जारी करेंगे। राजधानी समेत जिला और ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महिला सम्मेलन का आयोजन महतारी वंदन सम्मेलन के रूप में किया जाएगा। प्रधानमंत्री हितग्राहियों से वर्चुअली बात भी करेंगे।
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे और महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की सभी पात्र विवाहित महिला हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन के जरिए राशि ट्रांसफर किया जायेगा।
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 हितग्रही महिलाओं ने आवेदन जमा किया है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं के फॉर्म सिलेक्ट हुए हैं। वहीं, 11 हजार 771 आवेदनकर्ताओं के फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं।
योजना का संचालन सही ढंग से हो इसके लिए राजधानी के साथ- साथ हर जिले में कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। योजना से जुड़ी कोई समस्या होने पर महिला हितग्राही हेल्पलाइन नंबर पर 0771-2220006, 0771-6637711 और 7247753212 पर कॉल कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकती हैं।