Mahtari Vandan App
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त प्रदान करेंगे और राखी के त्यौहार पर उन्हें विशेष उपहार देंगे। सीएम साय गुरुवार 2 अगस्त को जगदलपुर के प्रवास पर रहेंगे साथ ही जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे महतारी वंदन एप का भी शुभारंभ करेंगे।
100 करोड़ रुपये का बैंक लोन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को जगदलपुर में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में प्रमुख घोषणाएं करेंगे। इस दौरान, मुख्यमंत्री 2752 महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए 100 करोड़ रुपये का बैंक लोन वितरित करेंगे।
Mahtari Vandan App
वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इसके साथ ही, महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों, उद्योग और श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री जगदलपुर में 9.31 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।
लोहांडीगुड़ा और बुरगुम थाना भवनों का निर्माण होगा
इनमें 48 लाख रुपये की लागत से अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जगदलपुर, तोकापाल, और लोहांडीगुड़ा का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त, 66 लाख रुपये की लागत से नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णोद्धार और 2.50-2.50 करोड़ रुपये की लागत से लोहांडीगुड़ा और बुरगुम थाना भवनों का निर्माण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है।