spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

MAHIMA CHAUDHARY IN RAIPUR : बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी से मिलने का सुनहरा मौका, मैराथन में हिस्सा में लेने पहुंची रायपुर, मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी

MAHIMA CHAUDHARY IN RAIPUR

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 3 मार्च 2024 को मरीन ड्राइव में एक मैराथन दौड़ का आयोजन होने वाला है। इस आयोजन में आप भी विनर बनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी से मुलाकात कर सकते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी शनिवार की शाम रायपुर पहुंची।

आज सुबह वे तेलीबांधा तालाब के पास आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल हुई। अभिनेत्री महिमा चौधरी रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इस रन में महिला रनर्स जो तीन किमी में रन कर रही है को फ्री रजिस्टर्ड किया जा रहा है।

Read More – KANKER NAXAL NEWS : कांकेर में हिदूर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले जवानों पर नक्सलियों ने किया फायरिंग, पिछड़े डेढ़ घंटे से मुठभेड़ जारी

MAHIMA CHAUDHARY IN RAIPUR

दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए 3 मार्च को एस के ने रायपुर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में रायपुरवासी भाग लेंगे और 21 किमी, 10 किमी और 3 किमी की रन फॉर, दौड़ का हिस्सा बनेंगे।

इस दौड़ में महिलाओं का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है। इस मैराथन के टी शर्ट और बीब नंबर को आयोजक मुकेश मिश्रा और एसके फाइनेंस के मार्केटिंग हेड अंशुल जैन के साथ आयोजन से जुड़े लोगों ने लांच भी किया।

MAHIMA CHAUDHARY IN RAIPUR

दौड़ होने वाली रुट पर नारायण हेल्थ एमएमआई की ओर से 4 मेडिकल स्टेशन, 2 एम्बुलेंस होंगी, जिसमें मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। साथ ही 6 वाटर स्टेशन और एक ऑरेंज और एनर्जी स्टेशन धावकों के लिए रहेंगे। इसके अलावा एस के फाइनेंस चीयर ज़ोन और लोक कलाकारों के ग्रुप चीयर करने के लिए रहेंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.