
रायपुर: जगदलपुर Mahatari Vandana Yojana: में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 70 लाख माताओं और बहनों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खास तोहफा दिया है। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की 6वीं किश्त की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित की.

Mahatari Vandana Yojana: सीएम साय ने प्रदेश की इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ भी किया, जिससे महिलाओं को योजनाओं का लाभ और अधिक आसानी से मिल सकेगा। इसके साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की भी शुरुआत की गई, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ माताओं के सम्मान को समर्पित है.

Mahatari Vandana Yojana: सीएम साय ने प्रदेश की इसके अलावा 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए 100 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए, जिससे महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए समर्पित इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया