This year Mahashivratri will be celebrated on 8 March
अध्यात्म डेस्क. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी, पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन मां पार्वती और महादेव का विवाह हुआ था, ऐसा माना जाता है यह दिन इतना ज्यादा खास होता है कि अगर इस दिन कोई उपाय किया जाए तो उसका असर तुंरत देखने को मिलता है, ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है उन्हें महाशिवरात्रि के दिन यहां दिए गए उपाय को करना चाहिए.

कालसर्प दोष निवारण उपाय
अगर आप कालसर्प दोष से परेशान हैं, तो आपको महाशिवरात्रि के दिन अपनी क्षमता के अनुसार, चांदी या तांबे के नाग नागिन के जोड़े को किसी मंदिर या फिर बहते हुए जल में प्रवाह कर दें, ऐसा करने आपको कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाएगी, साथ ही जीवन की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है, लेकिन इस उपाय करने से पहले सुबह पवित्र स्नान करें.
स्नान के पानी में काले तिल जरूर मिलाएं, इसके बाद विधि अनुसार शिव पूजन करें और फिर उस नाग नागिन के जोड़े को भगवान शिव को चढ़ाएं और भगवान भोलेनाथ से अपने दोष निवारण के लिए भावपूर्ण प्रार्थना करें, इससे आपको राहत मिलेगी.
नाग देव पूजन मंत्र
ॐ नागदेवताय नम:
ॐ नवकुलाय विद्यमहे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात्।
कालसर्प दोष निवारण मंत्र
ॐ क्रौं नमो अस्तु सर्पेभ्यो कालसर्प शांति कुरु कुरु स्वाहा || सर्प मंत्र ||
ॐ नमोस्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथिवीमनु ये अन्तरिक्षे ये दिवि तेभ्यः सर्पेभ्यो नम: कालसर्प दोष का होगा निवारण, महाशिवरात्रि के दिन करें यह अचूक उपाय
इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी, पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन मां पार्वती और महादेव का विवाह हुआ था, ऐसा माना जाता है यह दिन इतना ज्यादा खास होता है कि अगर इस दिन कोई उपाय किया जाए तो उसका असर तुंरत देखने को मिलता है, ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है उन्हें महाशिवरात्रि के दिन यहां दिए गए उपाय को करना चाहिए.