Maharashtra New Deputy CM
महाराष्ट्र की राजनीति का ड्रामा खतम होने का नाम नहीं ले रही है। जहा एक और मुख्यमंत्री पद को लेकर अब तक फैसला नहीं हो पाया है। ऐसे में एकनाथ शिंदे के अचानक अपने गांव जाने की खबरों ने अटकलों को और बढ़ा दिया है। हालांकि, शिवसेना नेताओं ने उनके नाराज होने की खबरों को खारिज किया है।
इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार की शाम तक कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नए सीएम का शपथग्रहण समारोह दो दिसंबर को होने की बात भी कही जा रही है। सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते हैं।
शिंदे अपनी जगह अपने सांसद बेटे श्रीकांत को डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंप सकते हैं। वहीं श्रीकांत के अलावा शिवेसना में दादा भुसे, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल, दीपक केसरकर और भरत गोगवले डिप्टी सीएम पद के दावेदार बताये जा रहे है।