Maharashtra NCP Candidates List
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें एनसीपी के नेता रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को (बांद्रा पूर्व) से टिकट दिया गया है। बता दें कि जीशान सिद्दीकी आज ही अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को छोड़कर अजित पवार के खेमे में शामिल हो गए हैं। वहीं नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को भी अजित पवार ने विधानसभा चुनाव में उतार दिया है।
एनसीपी ने सना मलिक को अणुशक्तिनगर सीट से टिकट दिया है। एनसीपी ने इससे पहले बुधवार को 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसके साथ ही NCP के अब तक कुल 45 उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं और यह तय हो गया है कि अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे। पहली लिस्ट में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया गया है जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के समय अजीत के साथ बने हुए थे।
Maharashtra NCP Candidates List
अजित पवार समूह की इस सूची में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से नए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। निशिकांत पाटिल को इस्लामपुर निर्वाचन क्षेत्र से मौका दिया गया है, जबकि संजयकाका पाटिल को तासगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। सना मलिक अणुशक्ति नगर से, जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व से, सुनील टिंगरे वडगांव शेरी से, ज्ञानेश्वर कटके शिरूर से और प्रताप पाटिल चिखलीकर लोहा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं।
बता दें कि प्रदेश में 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। जबकि नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। महाविकास अघाड़ी में अब तक तीनों दलों के बीच 85-85 -85 सीटों को लेकर सहमति बन गई है। हालांकि तीनों दलों के बीच एक और बैठक होनी है, जिसमें बाकी बची सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के बीच सहमति बनना बाकी है। वहीं महायुति में अब तक 278 सीटों पर सहमति बन चुकी है।