Maharashtra Election 2024
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आज सोमवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए, तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला कई विपक्षी दलों की शिकायत के बाद लिया है।
इसके बाद आयोग ने एक्शन लेते हुए रश्मि शुक्ला का डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी को उनका प्रभार सौंपें। इसके साथ ही मुख्य सचिव को नये डीजीपी की नियुक्ति के लिए 5 नवंबर दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया है।
read more – Royal Enfield इलेक्ट्रिक बाइक की धमाकेदार एंट्री, जानिए इसके शानदार फिचर और लुक के बारे में….
बता दें कि इस महीने की 20 तारीख को 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। वहीं, मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। दरअसल, कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने डीजीपी रश्मि शुक्ला की शिकायत की थी, कि रश्मि शुक्ला के खिलाफ कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने शिकायत की थी की वो निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दे रही है और इसी वजह से उन्हें पद से हटाया जाए।
Maharashtra Election 2024
राज्य में आचार संहिता लागू होने की वजह से चुनाव आयोग ने विपक्ष की शिकायत पर गौर किया और आखिरकार सख्त एक्शन भी लिया। इसके साथ ही EC ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे सीनियर IPS अधिकारी को उनका प्रभार सौंपें। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में नियुक्ति के लिए कल (5 नवंबर) दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र की मौजूदा डीजीपी रश्मि शुक्ला राज्य की पहली महिला डीजीपी बनी थीं। 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी शुक्ला को इसी साल 4 जनवरी को डीजीपी नियुक्त किया गया था। डीजीपी बनने से पहले वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) में महानिदेशक (DG) के पद पर तैनात थीं।