MAHARASHTRA CYBER DEPARTMENT
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पेश होने को कहा है। अवैध IPL मैच स्ट्रीमिंग मामले एक्टर संजय दत्त के बाद अब तमन्ना भाटिया नाम भी शामिल हुआ है।
तमन्ना को महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा समन कर 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में तमन्ना की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
read more – PUSHPA 2 FIRST SINGLE PROMO : अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’, पहले गाने का प्रोमो हुआ रिलीज
MAHARASHTRA CYBER DEPARTMENT
मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें गवाह के तौर पर बुलाया जा रहा है। पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस से पूछा जाएगा कि फेयरप्ले के लिए उन्हें किसने कॉन्टेक्ट किया था। बता दें, तमन्ना भाटिया ने फेयरप्ले का प्रमोशन किया था। तमन्ना से पहले संजय दत्त को भी समन भेजा गया था।
जिस पर संजय दत्त का कहना था कि वह फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं, जिसके चलते वह दी गई तारीख पर पेश नहीं हो सकते। संजय दत्त ने दूसरी तारीख की मांग की है। इस मामले में पहले महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से सिंगर बादशाह और दत्त, जैकलीन फर्नांडिज के मैनेजर्स के बयान दर्ज कर चुकी है।