Maharashtra Crime News
धुले। महाराष्ट्र के धुले शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक समर्थ नगर कॉलोनी में एक घर में चार लोगों की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मरने वालों में प्रवीण मानसिंह गिरासे उनकी पत्नी दीपांजलि और दो बेटे मितेश और सोहम है। जहां पुलिस को प्रवीण की लाश लटकती हुई मिली।
जबकि आशंका जताई जा रही कि उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई होगी। परिवार ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है। धुले देवपुर के प्रमोद नगर समर्थ कॉलोनी में प्लॉट नंबर 8 में रहने वाले एक कृषि खाद विक्रेता प्रवीण गिरासे, उनकी शिक्षिका पत्नी दीपांजली प्रवीण गिरासे और दो बच्चों मितेश व सोहम के शव आज गुरुवार सुबह बंद घर में मिले हैं जिससे हड़कंप मच गया है।
Maharashtra Crime News
एक साथ चार शव घर से मिलने से पुलिस भी हैरान है। लगभग 3-4 दिन पहले यह घटना घटी होगी क्योंकि घर में से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी। पिछले चार दिनों से गिरासे का घर बंद था। घर के काम के लिए आने वाली महिला भी गिरासे परिवार गांव गए होंगे ऐसा सोचकर दो बार वापस चली गई। वहीं आसपास के लोगों को जब चार दिन बाद भी घर से कोई आवाज नहीं आ रही थी तो कुछ लोगों ने प्रवीण गिरासे की बहन संगीता को जानकारी दी।
जिसके बाद प्रवीण गिरासे की बहन उनसे मिलने घर आई तो घर का दरवाजा लॉक था। जब दरवाजा खोला गया तो यह दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अफसर के मुताबिक, घर का ये मंजर देखकर पुलिस टीम ने फौरन उस परिवार के सभी चार सदस्यों को अस्पताल भिजवाया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे परिवार की मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं प्रवीण और उनकी पत्नी के कॉल डीटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से इस केस की जांच कर रही है।