Maharashtra CM News
मुंबई। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस नए सीएम होंगे। उन्होंने राज भवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। गुरुवार को नए सीएम देवेंद्र फडणवीस सीए पद की शपथ लेंगे। उनके साथ तीनों ही दल के नेता और तय फॉर्मूले के अनुसार विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल से मिलने के महायुति के गठबंधन दल के तीनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार पर हल्के अंदाज में बड़ा तंज कसा।
Maharashtra CM News
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अजित पवार ने कहा कि शिंदे शपथ लेंगे या नहीं, मगर मैं शपथ लेने के लिए तैयार हूं। इस पर शिंदे ने चुटकी लेते हुए कहा कि अजित दादा को शपथ लेने का अनुभव है। वह सुबह और शाम को भी शपथ ले चुके हैं। बाद में देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि कोई संशय नहीं है, कल दोनों नेता शपथ लेंगे।
कल शाम शपथ ग्रहण समारोह होगा
राज्यपाल से मुलाकात के बाद निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर सरकार बनाने की अनुमति मांगी। कल शाम शपथ ग्रहण समारोह होगा। ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने ही मेरे सीएम बनने की घोषणा की थी। हमें खुशी है कि आज हम उनके सीएम बनने की घोषणा कर रहे हैं। फडणवीस सीएम बनने जा रहे हैं, उन्हें मैं शुभकामना देता हूं।
Maharashtra CM News
एकनाथ शिंदे बोले- टीम बनकर काम करेंगे
अपनी नाराजगी की खबरों पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पहले दिन से ही अपनी भूमिका स्पष्ट की है। चुनाव में महाराष्ट्र की जनता और लाडली बहनों ने वोटों की बारिश कर दी। जिस तरह का जनसमर्थन मिला है, वह पिछले ढाई साल में किए गए काम का नतीजा है। जनता को क्या मिला, हम इसके लिए काम करते रहे। महाविकास अघाड़ी ने जो काम रोक कर रखे थे, सरकार में आने के बाद पूरा किया। हम महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए फैसले किए।
सरकार को मिलेगा अनुभव का फायदा
एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति में हम टीम बनकर काम करेंगे। देवेंद्र फडणवीस के सीएम का अनुभव है। मैंने भी ढाई साल सीएम पद पर काम किया। मैं फडणवीस का अभिनंदन करता हूं। देवेंद्रजी मेरे पास आए, यह उनका बड़प्पन हैं और मैं आश्वस्त करता हूं कि शिवसेना पूरी तरह से उनके साथ है। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे शपथ ग्रहण करेंगे। वह तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। 2019 में वह सिर्फ पांच दिन तक ही सीएम रह पाए थे।