Maharashtra blast in oxygen cylender
जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में13 नवंबर को एक एंबुलेंस में गर्भवती महिला को ले जाते वक्त सिलेंडर फट गया है। जिससे एंबुलेंस में आग लग गई। वही गर्भवती महिला को एंबुलेंस से आनन फानन में बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूरा मामला जलगांव के दादावाड़ी इलाके का है।
जानकरी के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक महिला को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते वक्त जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका एंबुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने के कारण हुआ। एंबुलेंस में आग लगने से धूं-धू कर कर जलने लगा। वही गाड़ी में गर्भवती महिला के साथ उसका परिवार भी बैठा हुआ था। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और आनन फानन में सबको नीचे उतारा। हांलाकि किसी को कोई नुकसान नही हुआ।
सिंलेडर फटने से एंबुलेंस में लगी आग
यह घटना जलगांव के दादाबाड़ी नेशलन हाईवे रोड पर हुआ। इस घटना कास वीडियो सोशल मीडियो में वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेस आग की लपटो से कैसे जल रहा। वही सिंलेडर ब्लास्ट होने से इसकी आवाज दूर तक गूंज उठी। हालांकि इस घटना से किसी को जान का नुकसान नही हुआ।