Maharashtra Assembly Elections
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच चुनाव से पहले पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने एक ट्रक से 80 करोड़ रुपये की 8476 किलो चांदी जब्त की है।
जिसे जब्त करके ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं इतनी बड़ी मात्रा में चांदी को देखकर पुलिस और जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं। इसके बाद से महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर कैश और अवैध संपत्ति को लाने ले जाने पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर से मौके पर ही सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ट्रक में चांदी है। तलाशी लेने पर चांदी बरामद हो गई।
Maharashtra Assembly Elections
पुलिस ने टेंपो ड्राइवर को हिरासत में लेकर इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग की टीम को दी। जिसके बाद चुनाव आयोग और पुलिस मिलकर इस केस की जांच कर रहे हैं। ड्राइवर से पूछताछ करके पता लगाया जाएगा कि वह चांदी किससे और कहां से लेकर आया? किसे और कहां डिलीवर करने जा रहा था?
वहीं आयकर विभाग के अधिकारी अब चांदी के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और यह जांच कर रहे हैं कि क्या इस चांदी के पास कोई वैध दस्तावेज हैं। फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ जारी है।
READ MORE – Raipur Breaking : राजधानी के पशु आहार गोदाम में भीषण आगजनी की घटना……