AB News

MAHAMAYA AIRPORT INAUGURATED : CM विष्णुदेव साय का आज सरगुजा दौरा, मां महामाया एयरपोर्ट का करेंगे भव्य लोकार्पण, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

MAHAMAYA AIRPORT INAUGURATED

“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 365 एकड़ में फैले मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। जिससे सरगुजा सम्भाग क्षेत्र में पर्यटन, वाणिज्यिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा मिलने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। शहर के 17 किमी की दूरी पर है एयरपोर्ट।”

अंबिकापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि आज पीएम मोदी सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट का आज शुभारंभ करेंगे। यह लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर 1:25 बजे अपने रायपुर निवास से प्रस्थान करेंगे और 1:30 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा दरिमा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

READ MORE – ALL INDIA FOREST SPORTS COMPETITION : रायपुर में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आज होगा समापन, ओलम्पिक पदक विजेता मनु भाकर होंगी शामिल

लोकार्पण कार्यक्रम के बाद, मुख्यमंत्री 4:50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा वापस लौटेंगे और 5:20 बजे बगिया हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वे 5:25 बजे अपने निवास स्थान पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही नारायणपुर जिले में शहीद जवानों को सीएम साय आज श्रद्धांजलि देंगे।

हवाई सेवा से जुड़ने के बाद सरगुजा सम्भाग के समस्त जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विमान सेवा से जुड़ने पर सरगुजा सम्भाग में पर्यटन, वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा व आवागमन की सुविधा के विस्तार के साथ क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

MAHAMAYA AIRPORT INAUGURATED

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी से अपरान्ह 4 बजे बजे मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर का वर्चुअल लोकार्पण कर सरगुजावासियों को सौगात देंगे। इस समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु, उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव, विजय शर्मा, केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त एवं प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आदि उपस्थित रहेंगे।

यह हवाई पट्टी अंबिकापुर शहर से 13 किमी की दूरी पर दरिमा ग्राम में स्थित है। इसका पूरा क्षेत्रफल 365 एकड़ है और यह हवाई पट्टी समुद्र तल से 1924 फीट की ऊंचाई पर है।

READ MORE – Chhattisgarh Congress : कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद कांग्रेस जारी करेगी उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम, आज AICC में कांग्रेस की बैठक

 

 

 

Exit mobile version