Mahakumbh Road Accident
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया (बिहार) के पलासी इलाके के ये श्रद्धालु प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। तभी फिरोजाबाद के बिरनो थाना क्षेत्र के पास कार सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रेलर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Mahakumbh Road Accident
बताया जाता है कि प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद लौटते समय ड्राइवर को नींद आने लगी, तो गाड़ी उसके असिस्टेंट दीपक झा चलाने लगी। जिसके कुछ देर बाद ही कार सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में दीपक झा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चार लोगो की मौत हो गई।
बता दें कि हादसे में डॉ. सोनी यादव, ड्राइवर सलाउद्दीन, सोनी की बुआ और एमआर अरविंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सोनी के सहायक विपिन शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, मृतक बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। भांजी की मौत की खबर सुनकर चचेरी बहन के घर पहुंचे पप्पू यादव भी फफक कर रो पड़े। बता दें कि डॉ. सोनी यादव एक सफल चिकित्सा पेशेवर थीं और नर्सिंग होम चला रही थीं, जिससे कई लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही थीं। वहीं हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया है।