रायपुर, 10 अगस्त। Mahadev Satta App : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप के सोशल मीडिया पर छाए विज्ञापनों को लेकर बड़ी टिप्पणी की और ED/CBI को कोसा। भूपेश ने पूछा- अब कौन दे रहा है संरक्षण? केंद्रीय गृह मंत्री या छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या कार्रवाई केवल बयान देने पर होगी या वास्तविक कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि, महादेव सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसमें एसारूप था कि प्रमोटर्स ने हवाला के माध्यम से प्रोटेक्शन मनी दी गई थी। इसमें भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। वहीं, सीबीआई ने दिसंबर 2024 में FIR दर्ज की और मार्च-अप्रैल 2025 में छापे चलाए, जिसमें पूर्व सीएम को आरोपी नंबर 6 बनाया गया।
बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने सट्टा ऐप पर कार्रवाई की थी, जबकि वर्तमान सरकार निष्क्रिय है, साथ ही उन्होंने राजनीतिक साजिश का भी आरोप लगाया।