AB News

Mahadev Satta App : जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर ED की छापेमारी, देशभर में 60 ठिकानों पर एक्शन

Mahadev Satta App

जयपुर। महादेव बेटिंग ऐप घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सोडाला इलाके के एपल रेजीडेंसी में ड्राई फ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर ईडी ने छापा मारा। इस दौरान उनके घर से कई दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं। छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों की मौजूदगी भी रही।

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी सिर्फ जयपुर तक सीमित नहीं रही। महादेव ऐप केस में ईडी ने मध्य प्रदेश के भोपाल, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दिल्ली और राजस्थान समेत 4 राज्यों के करीब 60 ठिकानों पर एक साथ रेड की है। जयपुर से मिले कुछ सबूतों में मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो करेंसी और शेल कंपनियों के माध्यम से किए जा रहे अवैध लेन-देन का खुलासा हुआ है।

Mahadev Satta App

इस छापेमारी में कई प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें कुछ बड़े नेता, सीनियर ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अधिकारी और व्यापारी शामिल हैं। ईडी की नजर ऐसे व्यापारियों पर भी है जिनके बैंक खातों का संबंध महादेव बेटिंग ऐप से पाया गया है।

महादेव बुक ऐप पिछले कुछ सालों में भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो वेबसाइट और ऐप के जरिए करोड़ों रुपए का अवैध लेन-देन करता है। क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों पर सट्टा लगाने वाले इस रैकेट का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। पिछले साल ईडी ने इस मामले में करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी और कुछ मुख्य संचालकों की गिरफ्तारी भी की थी। इस कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और भी बड़े नाम और खुलासे सामने आ सकते हैं।

read more – CG Congress Municipal Appointments : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 10 नगर निगमों में नियुक्त किए नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष, देखें किसे मिली जिम्मेदारी

Exit mobile version