spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Mahadev Satta App : जारी है अभी भी महादेव सट्टा एप्प का सिलसिला, कोरबा में 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1.70 करोड़ का ट्रांजैक्शन

Mahadev Satta App

कोरबा। कोरबा पुलिस ने आइपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। सबसे पहले एक स्थानीय सटोरिया पुलिस के हाथ चढ़ा। जिसके बाद जांच के दौरान कड़ी जोड़ते हुए पुलिस गोवा तक जा पहुंची और यहां से सात सटोरियों को हिरासत में लेकर कोरबा आई। इनमें छत्तीसगढ़ के चार, महाराष्ट्र के दो एवं हरियाणा का एक आरोपित शामिल है। इन सभी आरोपितों के तार महादेव एप से जुड़े होने की पुष्टि की गई है।

खबरों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी महादेव M-100, M-151 पैनल से आईपीएल में सट्टा लगाते थे। आरोपी गोवा में बैठकर महादेव पैनल के जरिए सटट्टा चलाते थे। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के पास से 13 लैपटॉप, 48 स्मार्ट फोन, 26 पासबुक, 14 चेकबुक और 40 एटीएम बरामद किए हैं।

Mahadev Satta App

पिछले दिनों सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने डीडीएम स्कूल के पास सार्वजनिक स्थान पर प्रतीक विधवानी को हिरासत में लिया था। उसे आइपीएल में आनलाइन सट्टा खिलाते रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा। उसके कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किया गया। जांच के दौरान मोबाइल में कई बैंकों के खाते एवं वाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों से पैसे का लेनदेन की जानकारी सामने आई।

पकड़ा गया आरोपी मोबाइल से ही क्रिकेट पर आनलाइन सट्टा खेलाने का काम करता था। साइबर सेल टीम ने उसके वाट्सअप एवं बैंक खातों का अध्ययन किया। इसमें कई अलग-अलग बैंक खातों में 1.70 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन मिला।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.