spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

Mahadev betting App : महादेव बेटिंग ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर को लिया गया हिरासत में, एक हफ्ते के अंदर भारत लाने की तैयारी, D कंपनी से भी जुड़े कनेक्शन

Mahadev betting App

रायपुर। महादेव सट्टेबाजी घोटाले के प्रमोटर मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी ईडी के अनुरोध पर जारी इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर की गई थी। ईडी ने विदेश मंत्रालय (एमईए) और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर इस बड़े ऑपरेशन को पूरा किया।

मिली जानकारी के मुताबिक यूएई के अधिकारियों ने कल आधिकारिक तौर पर विदेश मंत्रालय (एमईए) से संपर्क किया और उन्हें दुबई में सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया। जिसके बाद सौरभ चंद्राकर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से जल्द ही एक हफ्ते के भीतर भारत लाया जा सकता है। बता दें कि महादेव ऐप को लेकर देश के कई राज्यों में केस दर्ज है।

Mahadev betting App

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी कर चुकी है। वहीं महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर का डी कंपनी (दाऊद इब्राहिम) से भी कनेक्शन की खबरें आ रही हैं। जांच एजेंसी ईडी में भी ऐप को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। ईडी में भी इस ऐप से संबंधित शिकायत दर्ज की गई है। इससे पहले, दिसंबर 2023 में सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लेने के बाद उन्हें ‘घर में नजरबंद’ कर दिया गया था।

फरवरी 2023 में दुंबई में किया था शादी

ईडी ने आरोप लगते हुए बताया है कि सौरभ की शादी फरवरी 2023 में संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमा में हुई थी। इस आयोजन पर लगभग 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए गए थे। इसमें भारत से रिश्तेदारों को लाने-ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लेना और मशहूर हस्तियों को भुगतान करना शामिल था। ईडी का अनुमान है कि इस मामले में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि ईडी की जांच से पता चला है कि महादेव ऑनलाइन बुक ऐप को संयुक्त अरब अमीरात से संचालित किया जाता है।

Mahadev betting App

जानें कैसे मामले का हुआ खुलासा

बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का मामला तब चर्चा में आया, जब ईडी ने दावा किया कि उसने एक ‘कैश कूरियर’ के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है, जिसमें खुलासा हुआ कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे। हालांकि, भूपेश बघेल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। जिसके बाद ईडी की सिफारिशों के बाद 5 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार ने महादेव बेटिंग ऐप सहित अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था।

read more – Crown stolen from Jeshoreshwari temple of Bangladesh: बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली का मुकुट चोरी, पीएम मोदी ने किया था भेंट, मंदिर 51 शक्तिपीठों में एक…

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.