MAHA KUMBH SNAN
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री, सांसद और विधायक 13 फरवरी को महाकुंभ में पावन डुबकी लगाएंगे। इस विशेष आयोजन के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर आमंत्रित किया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, “मेरी इच्छा है कि विधानसभा के सभी सदस्य और सांसद महाकुंभ स्नान का लाभ लें और इस आध्यात्मिक अवसर को साझा करें।”
डॉ. रमन सिंह ने पत्र में इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर सभी को सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अनमोल अवसर प्राप्त होगा।
MAHA KUMBH SNAN
इस ऐतिहासिक आयोजन में केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। दोनों राज्यों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता इस आयोजन को न केवल सांस्कृतिक बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी ऐतिहासिक बनाएगी।
आम श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन सेवा
महाकुंभ में जाने वाले आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। नागपुर से एक विशेष ट्रेन नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01203) आज दोपहर 3 बजे रवाना होगी। वापसी के लिए दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01204) 9 फरवरी को दानापुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी।
महाकुंभ का यह आयोजन न केवल आस्था का संगम है, बल्कि विभिन्न राज्यों के जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं के बीच सांस्कृतिक एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के आदान-प्रदान का अद्भुत मंच भी है।