AB News

MADWARANI TEMPLE SHIFTED : उरगा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग से मड़वारानी मंदिर को किया गया शिफ्ट, विधि विधान से की गयी पूजा अचर्ना…..

MADWARANI TEMPLE SHIFTED

कोरबा। कोरबा में मां मड़वारानी का मुख्य मंदिर पहाड़ के ऊपर है। जबकि मुख्य सड़क पर एक सांकेतिक मंदिर बना हुआ है। जिसे काफी समय से विस्थापित किया जाना प्रस्तावित था। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक उरगा-चांपा सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी बनाने के साथ ही यहां फोरलेन सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ है।

read more – Mahasamund Road Accident : महासमुंद के NH-53 दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत

इस दौरान सड़क निर्माण हेतु भूमि का अधिग्रहण कर इस मार्ग में स्थित आवास, दुकान सहित अन्य परिसंपत्तियों का मूल्यांकन पश्चात मुआवजा राशि दे दिया गया है। वहीं मार्ग में ग्राम खरहरी के पास मड़वारानी के पास निर्माणाधीन सड़क की सीमा में मंदिर स्थापित होने की वजह से सड़क निर्माण का कार्य विगत तीन वर्षों से अधूरा पड़ा था।

MADWARANI TEMPLE SHIFTED

इसी के तहत मड़वारानी मंदिर समिति तथा ग्रामीणों के बीच बैठक भी आयोजित कर बैठक में सहमति के पश्चात ग्रामीणों द्वारा मंदिर को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट किया गया। बता दें कि तीन दिनों तक ग्रामीणों द्वारा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर आज ढोल बाजे के साथ मंदिर के मूर्ति को मड़वारानी मंदिर विकास समिति के सहयोग से मंदिर को अन्य स्थान पर प्रतिस्थापित किया गया।

बता दें कि उरगा चांपा सड़क पर राष्ट्रीय राजमार्ग 149(बी) बनाने के साथ ही यहां फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस दौरान सड़क निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण कर इस मार्ग में मौजूद आवास, दुकान सहित अन्य परिसंपत्तियों का मूल्यांकन पश्चात मुआवजा राशि दी गई है। मंदिर के प्रतिस्थापित होने के बाद कलेक्टर ने कहा है कि उरगा-चांपा मार्ग पूरी तरह से बनने के बाद आवागमन सुगम होगा और कोरबा सहित जांजगीर-चांपा जिले और अन्य लोगों को यातायात के दबाव से मुक्ति मिलने के साथ-साथ राहत मिलेगी।

read more – High Court bans constable recruitment: 6 हजार आरक्षक भर्ती पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कोर्ट ने कहा-“सिर्फ पुलिसकर्मी के बच्चों को लाभ देना भेदभाव”

Exit mobile version